कानपुर:जिले की बाबूपुरवा पुलिस पर परिजनों ने पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाया है. युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बगाही पुलिस चौकी के सामने शव रख कर जाम लगाया. पीड़ित परजनों ने पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही चौकी पर एक पीड़िता ने अपने परिवार के साथ आकर एक युवक की शिकायत की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोनू वर्मा उर्फ हक्कल उसको परेशान करता है. इस पर पुलिस सोमवार देर रात मोनू वर्मा को उसके घर से उठा लाई और उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वहीं, मोनू ने बताया कि वह उस लड़की से प्रेम करता है. उसने कई सबूत भी पुलिस के सामने पेश किए लेकिन पुलिस ने एक नहीं मानी. उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.