उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में पुलिस की पिटाई से युवक की हुई मौत, परिजनों ने मचाया कोहराम - kanpur crime news

कानपुर के बाबूपुरवा थाना क्षेत्र में परिजनों ने युवक की हत्या को लेकर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित परजनों ने पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

etv bharat
बाबूपुरवा पुलिस

By

Published : Apr 26, 2022, 3:31 PM IST

कानपुर:जिले की बाबूपुरवा पुलिस पर परिजनों ने पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाया है. युवक की मौत के बाद परिजनों और स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया. परिजनों ने बगाही पुलिस चौकी के सामने शव रख कर जाम लगाया. पीड़ित परजनों ने पिटाई करने वाले दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.

दरअसल, बाबूपुरवा थाना क्षेत्र अंतर्गत बगाही चौकी पर एक पीड़िता ने अपने परिवार के साथ आकर एक युवक की शिकायत की. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मोनू वर्मा उर्फ हक्कल उसको परेशान करता है. इस पर पुलिस सोमवार देर रात मोनू वर्मा को उसके घर से उठा लाई और उसको प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वहीं, मोनू ने बताया कि वह उस लड़की से प्रेम करता है. उसने कई सबूत भी पुलिस के सामने पेश किए लेकिन पुलिस ने एक नहीं मानी. उसको बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई.

पढ़ेंः मेरठ में हत्या के आरोपी शहजाद पर 25 हजार का इनाम घोषित

युवक की हालत बिगड़ी हुई देखकर पुलिस वाले डर गए और उसको छोड़ दिया. घर पहुंचते ही उसकी हालत और भी गंभीर हो गई. परिजन उसे हैलट अस्पताल लेकर जा रहे थे, तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई. गुस्साए परिजन शव को लेकर घर पहुंचे. रिश्तेदारों व स्थानीय लोगों को लेकर सब्जी के ठेले पर शव को रखकर सड़क जाम कर दिया. देखते ही देखते परिजन सड़क पर बैठ गए. पुलिस अधिकारियों को सूचना मिलते ही सर्किल फोर्स घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद एसीपी बबूपुरवा आलोक सिंह ने मामले को संभालने का प्रयास किया. वहीं, पीड़ित परिजनों ने पुलिस वालों के खिलाफ तहरीर और मुआवजे की मांग की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details