उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुरः पंपसेट फटने से युवक की मौत

यूपी के कानपुर जिले में पंपसेट के फटने से एक युवक की मौत हो गई. ग्रामीणों का कहना है कि युवक धान की फसल को पंपसेट की मदद से सींच रहा था. पंपसेट में डीजल खत्म होने पर युवक पंपसेट में डीजल डाल रहा था. तभी हादसे का शिकार हो गया.

etv bharat
पंपसेट फटने से युवक की मौत.

By

Published : Oct 9, 2020, 5:15 AM IST

कानपुरः बिल्हौर थाना क्षेत्र के खजुरियानिवादा ग्राम में खेत में पानी लगाते समय पंपसेट फटने से युवक की मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे चौकी इंचार्ज उत्तरी पूरा ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया.

ग्रामीणों का कहना है कि खजुरियानिवादा ग्राम सभा निवासी रोहित पुत्र स्वर्गीय संतोष धान की फसल को पानी दे रहा था. जब वह पंपसेट में डीजल डालने पहुंचा. उसी समय तेज आवाज के साथ पंपसेट फट गया. विस्फोट इतना तेज था कि उसकी चपेट में आकर रोहित का सिर व चेहरा क्षत-विक्षत हो गया. खेतों पर काम कर रहे किसान तेज आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे तो रोहित के क्षत-विक्षत शव देखकर परिजनों को सूचना दी.

बताया जाता है कि रोहित पांच भाइयो में दूसरे नंबर का था. पिता की मृत्यु के उपरांत बड़े भाई मोहित के साथ हाथ बटाकर परिवार का पालन पोषण करता था. मां मैनावती बेटे के शव को देखकर बेहाल थी और बदहवास हालत में बार-बार बेटे से उठकर बैठ जाने की गुहार लगा रही थी. वहीं तहसीलदार बिल्हौर से इस बाबत बात करने के लिए प्रयास किए गए, लेकिन उनका फोन लगातार व्यस्त रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details