उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, पान मसाला की लगाता था दुकान - Youth dies

घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी एक युवक जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग (railway crossing) के पास ट्रेन के आगे कूद गया. घटना में युवक के दोनों पैर कट गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

a
a

By

Published : Oct 28, 2022, 9:39 AM IST

कानपुर : घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के गांधी नगर निवासी एक युवक जहानाबाद रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूद गया. घटना में युवक के दोनों पैर कट गए. स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गम्भीर रूप से घायल युवक को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे कानपुर जिला अस्पताल (Kanpur District Hospital) रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया.

राहुल कुमार घाटमपुर कोतवाली के कस्बा क्षेत्र गांधी नगर (Gandhi Nagar) का रहने वाला युवक था. जहानाबाद रेलवे क्रासिंग के पास वह चित्रकूट इंटरसिटी ट्रेन (Chitrakoot Intercity Train) के आगे कूद गया. इसमें राहुल के दोनों पैर ट्रेन की चपेट में आने से कट गए. राहगीरों ने रेलवे ट्रैक पर युवक को घायल पड़ा देख जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को घाटमपुर सीएचसी में भर्ती कराया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे कानपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया. जहां डॉक्टरों ने राहुल को मृत घोषित कर दिया. हादसे के बाद से राहुल के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है.

राहुल के पिता ने बताया कि राहुल घर के पास ही पान मसाला की दुकान चलाता था. राहुल की पत्नी रजनी और एक 10 वर्षीय बेटा भी है. राहुल ने जान देने की कोशिश क्यों की, ये उन्हें भी नहीं पता है. घाटमपुर थानाध्यक्ष रामबाबू ने बताया कि युवक के आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मामले की जांच की जा रही है.

यह भी पढ़ें : बेटे ने मामा पर लगाया सौतेली मां की हत्या का आरोप, एक माह बाद कब्र से निकाला गया शव

ABOUT THE AUTHOR

...view details