कानपुर:जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के गुजैनी जे ब्लॉक इलाके के पास से गुजर रही झांसी रेलवे लाइन में एक युवक की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं आत्महत्या से जुड़े पहलुओं की भी जांच की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही पता चलेगा के इसमें क्या सच्चाई है.
कानपुर: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, जांच में जुटी पुलिस - ट्रेन से कटकर युवक की मौत
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत का मामला सामने आया है. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
ट्रेन से कटकर युवक की मौत.
पुलिस ने बताया कि मृतक युवक के पास से एक पहचान पत्र की फोटो कॉपी मिली है, जिससे पता चला है कि युवक का नाम गिरिजेश कुमार उम्र करीब 30 वर्ष है, जो कि ग्राम डुबकी हसनपुर तहसील सिकंदरा जिला कानपुर देहात का रहने वाला है.