कानपुर: बिल्हौर थाना क्षेत्र में राजेपुर गांव के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. सीएचसी बिल्हौर ले जाया गया।
सड़क हादसे में युवक की मौत - up latest news
यूपी के कानपुर में शनिवार को तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
मृतक की शिनाख्त जरैलापुरवा खंड नदीहा खुर्द निवासी राजकुमार पुत्र फूलचंद्र के रूप में हुई है. एसओ बिल्हौर ने बताया कि बाइक सवार युवक की मौत हो चुकी है. शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलते ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी.