कानपुर: घाटमपुर में तेज रफ्तार वाहनों का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है. इसके चलते आये दिन सड़क हादसे हुआ करते हैं. ऐसा ही एक मामला घाटमपुर कोतवाली के नौरंगा कस्बा क्षेत्र में देखने को मिला, जहां बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में घायल युवक की मौत हो गई.
फतेहपुर के अमौली गांव का निवासी यासीर कृष्णा नगर में अपने ससुर मोहम्मद हाफिज के घर रहकर चूड़ी का व्यापार कर रहा था. बुधवार शाम यासीर बाइक से चौडगरा से व्यापार के पैसे लेकर वापस आ रहा था. इस ओवरटेक करने के चलते वह कंटेनर की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर स्थानीय ओर राहगीरों की भीड़ लगना शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी.
कंटेनर ने मारी बाइक को टक्कर, युवक की मौत - accident news of kanpur
यूपी के कानपुर में एक बाइक सवार को कंटेनर ने टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई.
सड़क हादसे में युवक की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को आनन फानन में सीएचसी घाटमपुर में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान युवक को मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने कंटेनर को लिया कब्जे में
घटना के दौरान कंटेनर चालक मौके से गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. पुलिस ने कंटेनर को कब्जे में ले लिया है. पुलिस मामले की जांच कर आरोपी कंटेनर चालक की तलाश में जुटी हुई है.