उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: ट्रैक्टर से कुचलकर चालक की मौत - कानपुर में हादसा

कानपुर के चौबेपुर थाना क्षेत्र में खेत की जुताई कर रहा एक ट्रैक्टर चालक अचानक ट्रैक्टर से नीचे गिर गया. बताया जै रहा है कि ट्रैक्टर के पहिए के नीचे दबने के बाद युवक रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.

kanpur nagar news
कानपुर में ट्रैक्टर के नीचे दबकर युवक की मौत.

By

Published : Oct 16, 2020, 10:44 PM IST

कानपुर: चौबेपुर थाना क्षेत्र में खेत की जुताई कर रहे ट्रैक्टर चालक के अचानक नीचे गिर जाने से कुचलकर मौत हो गई. जानकारी के अनुसार चौबेपुर थाना क्षेत्र के बेला रोड स्थित घिन्नीपुरवा गांव में ट्रैक्टर से खेत की जुताई कर रहा चालक रणबीर (20) अचानक नीचे गिर गया. वह ट्रैक्टर के पहिए से दबने के बाद पीछे बंधे रोटावेटर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. घटना के बाद ट्रैक्टर मालिक रमेश ट्रैक्टर लेकर भाग निकला.

घटना से गुस्साए परिजनों ने मृतक के शव को बेला रोड पर रखकर जाम लगा दिया. सूचना पर चौबेपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन परिजन और ग्रामीण उच्च अधिकारी को मौके पर बुलाने की मांग पर अड़ गए और जाम खोलने से मना कर दिया. बाद में पुलिस प्रशासन के मान-मनौवल के बाद यातायात फिर से बहाल कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details