कानपुर:घाटमपुर कोतवाली के ब्लॉक परिसर के पास रविवार शाम को झंझोर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स की पत्नी ने बेटी को जन्म दिया था. महिला की डिलीवरी के बाद उसके पति अपने भाई के साथ बाइक पर गांव जा रहे थे. रास्ते में ओमनी वैन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी. युवक अपनी बेटी का चेहरा तक नहीं देख पाया और उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई.
जन्म के बाद नवजात बेटी का चेहरा तक नहीं देख सका पिता, सड़क हादसे में मौत
यूपी के कानपुर में एक युवक बाइक पर अपने भाई के साथ गांव जा रहा था, तभी सड़क हादसे में उसकी मौत हो गई और उसका भाई गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक की पत्नी ने आज ही एक बेटी को जन्म दिया था, अफसोस कि युवक उसका चेहरा तक नहीं देख सका.
युवक अमित सजेती थाना क्षेत्र के सूखापुर गांव का रहने वाला था. वह मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था. रविवार दोपहर अमित की पत्नी आरती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई. परिजनों ने आरती को सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया. जहां अमित की पत्नी ने एक बेटी को जन्म दिया. डिलीवरी के कुछ समय बाद आरती को एम्बुलेंस द्वारा घर भेज दिया गया था. बेटी के जन्म के दौरान पूरे परिवार में खुशी का माहौल बना था. डिलीवरी के दौरान एम्बुलेंस के साथ जब अमित और उसका पारिवारिक भाई संजय बाइक से गांव के लिए वापस जा रहे थे, तभी मूसानगर रोड स्थित ब्लॉक परिसर के पास एक तेज रफ्तार अज्ञात ओमनी वैन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया. भीषण टक्कर से अमित की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई जबकि संजय गंभीर रूप से घायल हो गया.
स्थानीय लोगों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस की मदद से गंभीर रूप से घायल युवक को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी घाटमपुर में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के दौरान गंभीर रूप से घायल युवक को कानपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के चलते पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त है.