कानपुर:घाटमपुर कोतवाली क्षेत्र के टेनापुर गांव में शुक्रवार सुबह एक युवक का शव आम के पेड़ से लटका मिला. वहीं, सुबह शौच के लिए जाते वक्त ग्रामीणों ने युवक के शव को पेड़ से लटकता देखा. ग्रामीणों ने पुलिस व परिजनों को घटना की सूचना दी. परिजनों ने युवक की हत्या कर शव लटकाने की आशंका जताई है. मौके पर पहुंची पुलिस व फॉरेसिंक टीम ने घटनास्थल पर मामले की जांच करते हुए साक्ष्य जुटाए. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पतारा चौकी क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का रहने वाला धीरेंद्र सिंह अहमदाबाद में रहकर एक प्राइवेट कपड़ा कंपनी में नौकरी करता था. धीरेंद्र के पिता शंकर सिंह ने बताया कि उनका बेटा अविवाहित था. बीते 6 माह पहले धीरेंद्र अहमदाबाद से अपने गांव वापस लौटकर आया था. इसके बाद उसने बैंक से ढाई लाख रुपए का कर्ज लिया था, उन्होंने बताया कि उनका बेटा कर्ज लेने के बाद से गांव की ही रहने वाली एक महिला के साथ उसके घर पर रहने लगा था. जानकारी होने के दौरान धीरेंद्र को मना करने के बावजूद वह नहीं माना.