कानपुर: पेड़ से लटकता मिला युवक का शव, शराब पीने का था आदी - कानपुर समाचार
कानपुर में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. परिजनों के मुताबिक मृतक पप्पल यादव शराब पीने का आदी था. पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है.
कानपुर: जिले के घाटमपुर कोतवाली कस्बा क्षेत्र के पचखुरा मोहाल में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला. मामले की जानकारी होते स्थानीय लोगों की भीड़ लगना शुरू हो गई. वहीं इस घटना के चलते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
पप्पल यादव घाटमपुर कस्बे के पचखुरा मोहाल का रहने वाला है. शुक्रवार की सुबह खेतों में जाते समय स्थानीय लोगों ने खंडहर के पास संदिग्ध परिस्थितियों युवक का शव पेड़ से लटकते हुए देखा. घटना की जानकारी होते धीरे धीरे स्थानीय लोगों की भीड़ इकट्ठा होी शुरू हो गई. स्थानीय लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस और परिजनों को दी. वहीं घटना की जानकारी होते पूरे परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों के मुताबिक मृतक पप्पल यादव शराब पीने का आदी था और वह ड्राईवरी का काम करता था. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच करने में जुटी हुई है.