उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश, पुलिस ने होटल के कमरे से किया बरामद - अपहरण की रची साजिश

कानपुर में युवक के अपहरण मामले का खुलासा कर दिया है. कहा जा रहा है कि युवक ने पैसों के चलते खुद के अपहरण की साजिश रची थी.

etv bharat
युवक ने खुद के अपहरण की रची साजिश

By

Published : Nov 16, 2022, 6:31 PM IST

Updated : Nov 16, 2022, 9:52 PM IST

कानपुर:जनपद के कमिश्नरेट के बर्रा थाना क्षेत्र (Barra police station area of ​​commissionerate) अंतर्गत मंगलवार देर रात एक युवक के अपहरण और रंगदारी का मामला (extortion case Kanpur) सामने आया था. वहीं, पुलिस ने लगभग दो घंटे के अंदर ही अपहरण हुए सोमेंद्र को घंटाघर के एक होटल से बरामद कर लिया. लेकिन हैरान कर देने वाली बात यह है कि अपहरण की साजिश रचने वाला और कोई नहीं बल्कि युवक सोमेंद्र ही था, जिसने अपने घर वालों को नए नंबर से वाट्सएप मैसेज करके फिरौती मांगी थी.

पीड़ितों के मुताबिक, 13 नवंबर सुबह सोमेंद्र ड्यूटी पर गया था. शाम को घर नहीं लौटा, जिसके बाद अगले दिन शाम 14 नवम्बर को शाम लगभग 6:00 बजे सोमेंद्र के पिता के मोबाइल नम्बर पर एक वाट्सएप मेसेज आया, जिसमे सोमेंद्र के अपहरण और 30 लाख फिरौती का मैसेज था, जिसमें लिखा था कि अगर बेटे को बचाना है तो 30 लाख का इंतजाम कर लो, नहीं तो बेटे के तीन सौ टुकड़े कर देंगे.

पुलिस ने किया युवक के अपहरण की गुत्थी का खुलासा

इसके बाद सोमेंद्र के पिता ने मंगलवार देर शाम बर्रा पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद बर्रा पुलिस हरकत में आई और रात में ही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर सर्विलांस टीम की मदद से मैसेज वाले नंबर की तलाश शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस ने सोमेंद्र को लगभग 2 घंटे बाद घंटाघर के तेजस होटल से बरामद कर लिया. पूछताछ में सामने आया कि रुपयों की जरुरत के चलते उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी.

यह भी पढ़ें-पुलिस कर्मी के बेटे ने लाइसेंसी रिवाल्वर से की आत्महत्या

Last Updated : Nov 16, 2022, 9:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details