कानपुर: घाटमपुर कोतवाली के पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत रायपुर गांव में मंगलवार को एक युवक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच की.
जानकारी के अनुसार, शिवशरण सिंह उर्फ तन्नू पतारा चौकी क्षेत्र के अंतर्गत मोती नगर का रहने वाला है. उसका विवाह 2014 में संभुआ गांव की रहने वाली सोनम के साथ हुआ था. तन्नू के दो बच्चे भी हैं. वह वीडियोग्राफी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. परिजनों का कहना है कि तन्नू काफी समय से परेशान चल रहा था. मंगलवार सुबह उसने तनाव के चलते घर के बाहर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. इस घटना की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया.