कानपुर देहात:जिले में एक युवक को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. गांव के ही कुछ दबंगों ने युवक के ऊपर डीजल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. ग्रामीणों ने उसे बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन तब तक युवक बुरी तरह से झुलस चुका था. युवक को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक मामला पुरानी रंजिश का है.
मुख्य बिंदु
- कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव की घटना.
- गांव के ही कुछ दबंगों ने लक्ष्मण को किया आग के हवाले.
- खपरेमऊ गांव में रास्ते को लेकर था विवाद.
यह मामला कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र के खपरेमऊ गांव का है, जहां कुछ दबंगों ने पुरानी रंजिश के चलते लक्ष्मण नाम के युवक पर डीजल डालकर उसको आग के हवाले कर दिया. युवक बुरी तरह से झुलस गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.