कानपुर:जनपद के नौबस्ता स्थित प्लॉट पर कब्जे को लेकर दबंगों ने खुलेआम की गुंडई की, मुंह बांधकर पहुंचे दबंगों ने युवक को घसीट कर पीटा. खुलेआम दबंगई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पीड़ित पक्ष ने दबंगों पर लूट का भी आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्जकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. नौबस्ता थाना क्षेत्र के यशोदा नगर इलाके की घटना है. हालांकि, ईटीवी भारत वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक खाली प्लॉट है जिसमें एक व्यक्ति खड़ा हुआ है. वहीं, कुछ दबंग मुंह में कपड़ा बांधकर उस प्लॉट में दाखिल होते हैं और युवक को घसीटते हुए बाहर ले जाते हैं. जिसके बाद युवक को जमकर पीटते हैं. सीसीटीवी वीडियो में साफ तौर पर दबंगों की दबंगई देखी जा सकती है. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो के बारे में जब जानकारी की, तो पता चला कि कुछ दबंग इस प्लॉट पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते हैं.