उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: मोबाइल टॉवर पर चढ़कर युवक देने लगा कूदने की धमकी

यूपी के कानपुर में एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर नीचे कूदने धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया.

युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा.
युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़ा.

By

Published : Aug 10, 2020, 2:11 AM IST

कानपुर: बिल्हौर कोतवाली में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक युवक मोबाइल टॉवर पर चढ़कर नीचे कूदने धमकी देने लगा. स्थानीय लोगों ने उसे काफी समझाया और नीचे उतरने को कहा, लेकिन वह नहीं माना. इसके बाद लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारकर हिरासत में ले लिया.

स्थानीय लोगों के मुताबिक युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त बताया जा रहा है. लोगों ने बताया कि युवक पहले इधर-उधर घूमता रहा फिर अचानक से मोबाइल टॉवर पर चढ़ गया. इसके बाद टॉवर से नीचे कूदने की धमकी देने लगा. लोगों ने उसे नीचे उतरने के लिए काफी समझाया, लेकिन वह नहीं माना.

यह भी पढ़ें-जनवरी 2021 तक तैयार हो जाएगा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे: अवनीश अवस्थी

इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को नीचे उतारा. पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है. युवक ने बताया कि वह पास के गांव में ही रहता है. फिलहाल युवक यह नहीं बता पा रहा है कि वह मोबाइल टॉवर पर क्यों चढ़ा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details