कानपुर: अवैध संबंधों के चलते पिता-पुत्र ने युवक की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी. आरोपियों ने हत्या कर शव को गेहूं के खेत में फेंक दिया. मृतक दो दिनों से लापता चल रहा था. ग्रामीणों ने गेहूं के खेत के पास एक शव पड़ा देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना जिले के बिधनू थाना क्षेत्र की है.
कानपुर: पिता-पुत्र ने युवक को उतारा मौत के घाट, अवैध संबंध बनी वजह - कानपुर समाचार
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में अवैध संबंधों के चलते पिता-पुत्र ने युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
पिता पुत्र ने की युवक की हत्या
जानें पूरा मामला
- ट्रक क्लीनर रोहित 2 दिनों से लापता था, जिसकी तलाश परिजन कर रहे थे.
- ग्रामीणों ने एक शव खेतों में पड़ा देखा तो शिनाख्त के दौरान रोहित के रूप में पहचान की गई.
- मामले पर मृतक के परिजनों ने पड़ोसी गुलाब सिंह और उसके पुत्र विपिन पर हत्या का आरोप लगाया है.
- पुलिस ने पिता-पुत्र को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की तो दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बेटी को क्लीनर के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी. पिता-पुत्र के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
प्रदुम्न सिंह, एसपी