कानपुर :महानगर केबर्रा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात एक युवक की गला रेतकर हत्या कर दी गई. इसके बाद मृतक का शव बिधनू स्थित रिन्द नदी के पास मिला. पुलिस ने बर्रा के ठाकुरगंज चौराहे से उसकी बाइक बरामद की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही मृतक के दो दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़ें-जालौन: तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलटी, कई यात्री घायल
क्या है पूरा मामला?
कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र स्थित बर्रा-2 निवासी विनय प्रभाकर चौबेपुर की एक प्राइवेट कंपनी में काम करता था. शुक्रवार रात ऑफिस के बाद विनय अपने घर पहुंचा. कुछ देर बाद ही विनय के पास एक फोन कॉल आई. इसके बाद विनय अपनी बाइक लेकर घर से निकल गया. काफी देर हो जाने के बाद विनय घर नहीं लौटा. परिजनों ने विनय से संपर्क करने की कोशिश की. संपर्क ना हो पाने से परिजनों ने बर्रा पुलिस को मामले की सूचना दी.
सूचना पर पुलिस विनय की जांच पड़ताल में जुट गई. इस दौरान विनय की बाइक बर्रा के ठाकुरगंज चौराहे से बरामद की गई, जबकि उसका शव बिधनू क्षेत्र के रिन्द नदी के पास पड़ा मिला. घटना को लेकर बर्रा पुलिस ने विनय के दो दोस्तों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ चल रही है.
बर्रा थाने में विनय प्रभाकर के परिजनों ने सूचना दी कि उनका लड़का घर से गायब है. बर्रा पुलिस ने विनय की बाइक को बर्रा के ठाकुरगंज चौराहे से बरामद किया और शव को बिधनू थाना क्षेत्र के रिंद नदी के पास से बरामद किया. मामले में दो अभियुक्तों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है.
-दीपक भूकर, एसपी साउथ