उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

वीडियो कॉलिंग कर युवक ने लगाई फांसी, मंगेतर की बहन को किया था कॉल - युवक ने लगाई फांसी

कानपुर में एक प्राइवेट कर्मी ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. युवक की कुछ महीनों बाद शादी होनी थी. उसने अपनी मंगेतर की बहन को वीडियो कॉल कर फांसी लगाई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

वीडियो कॉलिंग कर युवक ने लगाई फांसी
वीडियो कॉलिंग कर युवक ने लगाई फांसी

By

Published : Jun 11, 2021, 7:30 AM IST

Updated : Jun 11, 2021, 8:50 AM IST

कानपुर: जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरौली फेस-2 वैदेही बिहार में एक युवक ने अपनी मंगेतर की बहन को वीडियो कॉलिंग कर फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम ने जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला
प्रतापगढ़ पुराना माल गोदाम रेलवे कॉलोनी निवासी प्रकाश कुमार चौधरी जरौली फेस-2 के वैदेही विहार स्थित एक मकान में किराए का कमरा लेकर रहता था. प्रकाश कुमार फजलगंज स्थित जूही कंटेनर यार्ड की कंटेनर कंपनी में ब्रांच इंचार्ज की पोस्ट पर कार्यरत था. प्रकाश के साथ काम करने वाले गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रकाश की इसी वर्ष फरवरी में लखनऊ की एक युवती से इंगेजमेंट हुई थी और नवंबर में शादी होनी थी. प्रकाश और उसकी मंगेतर से रोज फोन पर बातें भी होती थी.

वीडियो कॉल करते हुए लगाई फांसी
बुधवार दोपहर गजेंद्र के मोबाइल पर एक कॉल आई, जो प्रकाश की मंगेतर की बहन का था. जब उसने फोन उठाया तो उसने बताया कि प्रकाश वीडियो कॉल करते हुए फांसी लगा रहे हैं. उन्हें बचा लीजिए गजेंद्र के दूर होने पर उसने प्रकाश के नजदीक रहने वाले दूसरे साथी कर्मचारी विवेक गुप्ता और जितेंद्र मौर्य को भेजा. जहां उन्होंने खिड़की से झांकने पर प्रकाश का शव कमरे में लगे पंखे से लटका देखा, तो उनके होश उड़ गए. पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के दौरान प्रकाश के किचन से प्रकाश और उसकी मंगेतर की जली हुई फोटो मिली है.

इसे भी पढ़ें-शाहजहांपुर में एक ही परिवार के 4 लोगों ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

प्रकाश के फूफा जितेंद्र ने फोन पर बताया कि गुरुवार देर रात प्रकाश ने अपनी बहन राखी को फोन कर के बताया था कि मैं बहुत गलत जगह फंस गया हूं. जिसके बाद प्रकाश ने फोन काट दिया था. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 11, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details