कानपुर:जिले के गोविंद नगर में स्थित डीटी नर्सिंग होम में गलत इंजेक्शन लगाने से एक युवक की मौत हो गई. जिसके बाद मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर किसी तरह शांत करवाया और कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
कानपुर: गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत, परिजनों ने जमकर काटा हंगामा - स्वास्थ्य विभाग कानपुर
उत्तर प्रदेश के कानपुर में गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत के बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया. मृतक के परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि युवक तड़पता रहा और डॉक्टर उसे देखने तक नहीं आए.
गलत इंजेक्शन लगाने से युवक की मौत.
क्या है मामला
- मामला जिले के गोविंद नगर में स्थित डीटी नर्सिंग होम का है.
- डीटी नर्सिंग होम में शुक्रवार की शाम को पेट दर्द से पीड़ित 28 साल के मनीष को भर्ती कराया गया था.
- रात में मनीष से दर्द कराहता रहा, लेकिन नर्सिंग होम के ऊपर रहने वाले डॉ. पंकज सेठी उतरकर नीचे नहीं आए.
- सुबह छह बजे इंजेक्शन लगाया, जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
- मृतक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को शांत कराया और उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया.
- वहीं आरोपी डॉक्टर किसी भी तरह की लापरवाही बरतने से इनकार कर रहा है.
मरीज को दर्द था जिसका इलाज चल रहा था. पेट में आंत फंसी हुई थी, जिसके कारण उसको दर्द होना स्वाभाविक था. अगर दर्द शांत नहीं होता तो उसका ऑपरेशन भी करना पड़ता. हमारे पास जब मरीज आया तो उसकी हालत ज्यादा खराब थी हमने उसका इलाज किया, लेकिन उसकी मौत हो गई.
-डॉ. पंकज सेठी, नर्सिंग होम के मालिक