कानपुर:जीवन से आहत युवक ने सुसाइड नोट लिख खुद को फांसी लगा ली. वहीं, जब परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया. देखते ही देखते क्षेत्रीय लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
बर्रा थाना क्षेत्र की घटना
यह घटना बर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत जरौली की है. जरौली फेस-1 कृष्णा फाउंडेशन स्कूल के पास रहने वाला अमित सोनी सोने-चांदी का फुटकर व्यापार कर अपनी जीविका चला रहा था. तनाव के चलते अमित ने कमरे में लगे पंखे के सहारे फांसी लगा ली.
सुसाइड नोट में घर वालों से मांगी माफी
बर्रा थाना इंचार्ज हरमीत सिंह ने बताया कि युवक अमित सोने-चांदी का काम करता था. घर वालों से जानकारी पर पता चला है कि अमित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह काफी डिप्रेसन में रहता था. इसके चलते उसने यह कदम उठाया. वहीं, युवक के पास से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें उसने घर वालों से इस कदम के लिए माफी भी मांगी है.
युवक ने सुसाइड नोट में लिखा है 'मम्मी पापा मुझे माफ कर देना मैं कुछ दिनों से बहुत ज्यादा टेंशन में हूं और अब मैं टेंशन नहीं बर्दास्त कर सकता. मेरी वजह से मैं आप दोनों लोगों को और परेशान नहीं देख सकता हूं. मैं आप लोगों और दीदी लोगों के लिए और परेशानी का कारण नहीं बन सकता. इसलिए मैं ये कदम उठा रहा हूं. इसलिए मैं जो भी करने जा रहा हूं इसमें मेरे घर वालों का कोई दोष नहीं है. मेरे घर वालों को न परेशान किया जाए'.
इसे भी पढ़ें-संदिग्ध परिस्थितियों में खेत में मिला शव, हत्या की आशंका