कानपुर: जिले में छेड़छाड़ का विरोध करना युवती को भारी पड़ गया. मामला कर्नलगंज थाना क्षेत्र का है, जहां छेड़छाड़ का विरोध करने पर शोहदे ने युवती की आंख फोड़ दी, जिससे युवती को दिखाई देना बंद हो गया है. आपको बता दें कि इस मामले में पुलिस की बड़ी लापरवाही सामने आई है. पुलिस ने इस संबंध में घटना के तीन दिन बाद रिपोर्ट दर्ज की.
छेड़छाड़ का विरोध करने पर युवती की आंख फोड़ी.