उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर सेंट्रल व गोविंदपुरी स्टेशन उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार - कानपुर सेंट्रल स्टेशन

यूपी के कानपुर में सेंट्रल स्टेशन और गोविंदनगर स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार किया गया. सिरफिरा युवक अकेलापन महसूस करता था, इसलिए एसपी को फोन कर धमकी दी थी. फिलहाल बर्रा पुलिस सिरफिरे युवक से पूछताछ कर रही है.

धमकी देने वाला गिरफ्तार
धमकी देने वाला गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2021, 10:12 PM IST

कानपुर: सेंट्रल स्टेशन व गोविंदनगर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर पुलिस ने नंबर ट्रेस कर सिरफिरे को पकड़ा है. 10 फरवरी को एसपी पूर्वी के सीयूजी नंबर पर फोन कर सिरफिरे युवक ने शहर में कई जगह ब्लास्ट की धमकी दी थी.

चित्रकूट का रहने वाला है युवक

बर्रा पुलिस ने एक सिरफिरे को गिरफ्तार किया है. बता दें कि सिरफिरे युवक ने पिछले दिनों कानपुर सेंट्रल स्टेशन व गोविंदनगर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. सिरफिरा युवक ने बर्रा के ही एक युवक को जान से मारने की भी धमकी दी थी. युवक की पहचान शिवम द्विवेदी के रूप में हुई है. वह चित्रकूट जनपद का रहने वाला है और अहमदाबाद में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था.

आरोपी ने दी जानकारी

पकड़े गए युवक शिवम द्विवेदी ने बताया कि वह अकेलापन महसूस करता था और आत्महत्या करना चाहता था. उसे कोई भी इज्जत नहीं देता था, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया. उसने कहा कि वह लखनऊ के एक अधिकारी को फोन कर मारने की धमकी देना चाहता था, लेकिन किसी अधिकारी से संपर्क नहीं हो पाया. इसके चलते उसने उत्तर प्रदेश का कानपुर जिला चुना और एसपी पूर्वी को फोन कर शहर के कई बड़े इलाकों को बम से उड़ाने की धमकी दी.

10 फरवरी को आया था फोन

गोविंद नगर सीओ विकास कुमार पांडेय ने बताया कि यह एक सिरफिरा युवक है. इसने बीते 10 फरवरी को एसपी पूर्वी के सीयूजी नंबर पर फोन करके गोविंदनगर स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. युवक शिवम द्विवेदी के नंबर को ट्रेस कर गिरफ्तार किया गया है. बर्रा पुलिस पूछताछ कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details