कानपुर: एक ओर सरकार के जिम्मेदार आधुनिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम के सहारे स्टंटबाजों व बेतरतीब ढंग से गाड़ी चलाने वालों पर शिकंजा कसने का काम कर रहे हैं, तो दूसरी ओर स्टंटबाज अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. वह मोडिफाइ व स्टाइलिश बाइकों से बिना पुलिस के डर के स्टंट करते हैं और राहगीरों के लिए मुश्किलें बढ़ा देते हैं.
गुरुवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसा ही वाक्या कानपुर के गंगा बैराज पर देखने को मिला. शहर के लोग दिन भर आयोजनों के बाद शाम को परिवार के सदस्यों संग गंगा बैराज के पुल पर घूमने निकले थे. तभी अचानक ही एक स्टंटबाज वहां आ गया और उसने अपनी हरकतों से लोगों को परेशान कर दिया. कुछ युवा जहां उसकी हरकत का वीडियो उत्साह के साथ बना रहे थे, तो तमाम राहगीरों ने भी युवक की स्टंटबाजी को अपने स्मार्टफोन में कैद करने के बाद पुलिस के वाट्सएप मीडिया ग्रुप व सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया. पुलिस के आला अफसरों ने भी युवक का वायरल वीडियो देखा और संबंधित थाना प्रभारी को कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए. राहगीरों का कहना था कि युवक की बेवकूफी के चलते गंगा बैराज पर कई वाहन आपस में टकरा सकते थे. हालांकि, सभी वाहन सवारों ने एहतियात बरतते हुए पूरा रास्ता पार किया