कानपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शनिवार को कानपुर मेट्रो (Kanpur Metro) परियोजना के तहत पहली प्रोटोटाइप ट्रेन (Prototype Train) का अनावरण किया. उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड, कानपुर मेट्रो का निर्माण करा रहा है. कानपुर में मेट्रो का कार्य प्रगति पर है.
बता दें कि, आगामी विधानसभा चुनाव-2022 से पहले प्रदेश सरकार कानपुर महानगर में मेट्रो चलाने को लेकर तैयारियों में जुटी हुई है. इसकी वजह से काम में लगातार तेजी लाने का आदेश भी दिया गया है. इसी क्रम में शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर को पहली मेट्रो ट्रेन सौंपी.
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा कानपुर और आगरा में मेट्रो परियोजनाओं का क्रियावन किया जा रहा है. घनी आबादी वाले एवं औद्योगिक दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों में मेट्रो कॉरीडोर का निर्माण हो रहा है. आज इन दोनों की परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया.