उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नानाराव पार्क में होगा योगा सेंटर, बनेंगे बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डेन - कानपुर की न्यूज

शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शामिल नानाराव पार्क में अब योगा सेंटर बनेगा. साथ ही यहां बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डन को तैयार कराया जाएगा.

Etv bharat
नानाराव पार्क में होगा योगा सेंटर, बनेंगे बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डेन

By

Published : Dec 5, 2022, 9:15 PM IST

कानपुर: शहर के सबसे खूबसूरत पर्यटन स्थलों में शामिल नानाराव पार्क में अब योगा सेंटर बनेगा. साथ ही यहां बोगैनविलिया, रोज व मेमोरियल गार्डन को तैयार कराया जाएगा. पूरे नानाराव पार्क परिसर में रंग-बिरंगे फूल भी लगाए जाएंगे और आने वाले समय में इसकी तस्वीर पूरी तरह बदल जायेगी. यह पूरी कवायद नगर निगम की ओर से होगी. सोमवार को नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन व उद्यान अधीक्षक वीके सिंह ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया. नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने बताया उक्त सेंटर व गार्डन के अलावा शहरवासी अब नानाराव पार्क में कलरफुल शेडिंग प्लांट्स, कैकट्स से सुसज्जित गार्डेन, मेडिसिनल ब्लॉक, रॉक गार्डेन, सेल्फी पॉइंट आदि को भी देख सकेंगे और इसका लुत्फ़ ले सकेंगे. वहीं आम जन के लिए यहां जल्द बैडमिनट कोर्ट भी बनवाया जाएगा.


नगर आयुक्त शिव शरणप्पा जी एन ने बताया की अब नानाराव पार्क की सूबे में ब्रांडिंग कराई जायेगी. जिससे कानपुर के अलावा अन्य शहरों से लोग आकर यहां की हरियाली देख सकें. साथ ही हरित वातावरण का लाभ ले सकें. उन्होंने कहा जो सुविधाएं अब यहां होंगी, उनका सबसे ज्यादा लाभ मॉर्निग वाकर्स को मिलेगा.


टिकट लगाने पर खूब हुआ था विवाद: कुछ दिनों पहले ज़ब नानराव पार्क में मॉर्निंग वाकर्स के लिए टिकट लगा दी गयी थी तो जमकर विवाद हुआ था. हालांकि उसके कुछ दिनों बाद ही टिकट न लगाने का फैसला किया गया. अब इस नानराव पार्क के अंदर ही अंतर राष्ट्रीय सुविधाओं वाला स्विमिंग पूल भी तैयार हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः लखनऊ और कानपुर में सामान्य वर्ग की होगी महापौर की सीट, राज्यभर के लिए आरक्षण घोषित

ABOUT THE AUTHOR

...view details