कानपुर: जिले के इमली मिल पिछले काफी समय से बंद पड़ी हुई है. इसकी वजह से यहां पर कार्य करने वाले मजदूरों का 28 महीने का वेतन बकाया है. वेतन की मांग को लेकर मजदूर कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक उन्हें बकाया वेतन नहीं मिला है. इसी को लेकर एक बार फिर मजदूरों ने सांसद को ज्ञापन सौंपा.
कानपुर: वेतन भुगतान नहीं होने पर मजदूरों ने किया अनशन, सांसद को सौंपा ज्ञापन
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में रिपब्लिकन मजदूर महासंघ के तत्वावधान में मजदूरों ने बकाया वेतन को लेकर अनशन किया. इस दौरान मजदूरों ने सांसद सत्यदेव पचौरी को ज्ञापन भी सौंपा.
मजदूरों ने सांसद को सौंपा ज्ञापन.
ये भी पढ़ें-मेरठ में स्वाइन फ्लू का कहर: 17 पीएसी जवानों की रिपोर्ट पॉजिटिव, बाहर आवाजाही पर प्रतिबंध
वहीं सांसद सत्यदेव पचौरी ने कहा कि इस मुद्दे को लोकसभा में उठाया था, जिसके बाद कुछ हद तक इनकी समस्याओं का सामाधान हुआ था. इस मुद्दे पर एक बार फिर बात की जाएगी, ताकि मजदूरों को उनका वेतन मिल सके.