कानपुर: एक तरफ पूरे देश में निजीकरण को बढ़ावा देने की बात हो रही है, वहीं दूसरी ओर मजदूर आएदिन निजीकरण की वजह से बदहाल हो रहे हैं. ऐसी ही एक घटना जनपद के थाना फजलगंज के अंतर्गत सिख यार्ड की सामने आई है. मजदूरों का आरोप है कि इलीट कंपनी का ठेकेदार मजदूरों को सैलरी के नाम पर 6 हजार रुपये दे रहा हैं. वहीं रेलवे द्वारा उनके एकाउंट में 16 हजार की रकम भेजी जा रही है, लेकिन ठेकेदार ने सभी मजदूरों की पासबुक और एटीएम अपने पास जमा करवा लिए हैं. इस वजह से मजदूर उतनी ही रकम में काम करने को मजबूर हैं.
एक दिन छुट्टी करने पर काट लेता है एक हजार रुपये
यार्ड में कार्यरत मजदूर अर्जुन ने बताया कि 26 मजदूर पिछले तीन साल से यहां काम कर रहे हैं. तब से ठेकेदार हमें सिर्फ 6 हजार रुपये दे रहा है. वहीं अगर किसी वजह से एक दिन भी छुट्टी कर लेते हैं तो पैसे काट लेता है.