उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

फैक्ट्री से घर लौट रहे कर्मी की ट्रेन से कटकर मौत - गुजैनी एच ब्लाक

कानपुर जिले के गोविंद नगर थाना क्षेत्र में ट्रेन की चपेट में आने से एक निजी फैक्ट्री कर्मी की मौत हो गई. संतोष फैक्ट्री में काम करने के बाद घर लौट रहा था.

ट्रेन लाइन ( फाइल फोटो )
ट्रेन लाइन ( फाइल फोटो )

By

Published : Jan 15, 2021, 7:13 PM IST

कानपुरः गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत दादा नगर फैक्ट्री एरिया के पास गुजैनी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई. मरने वाला संतोष कुमार गुप्ता गुजैनी आई ब्लॉक में अपनी पत्नी रानी, बेटे हरिओम और जगदीश के साथ किराए के मकान में रहता था.

संतोष (फाइल फोटो).

पार कर रहा था रेलवे लाइन
संतोष शुक्रवार को दादा नगर की एक फैक्ट्री से काम करके घर लौट रहा था. गुजैनी एच ब्लॉक के पास बायपास पुल के नीचे से गुजर रही झांसी रेलवे लाइन को पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई.

ट्रेन की रफ्तार तेज होने की वजह से संतोष का शरीर दो टुकडों में बंट गया. उसके शरीर के टुकड़े नीचे बह रही पांडू नहर में जा गिरे. राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्राइवेट कर्मचारी संतोष की ट्रेन की चपेट में आने से मौत गई. जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है.
-अनुराग मिश्रा, इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details