कानपुर: भले ही इस दौर में आधुनिक तकनीकों वाले खिलौने बच्चों की पहली पसंद बन चुके हों, लेकिन सालों पहले जिस तरह से लकड़ी के खिलौने सभी का ध्यान आकर्षित कर लेते थे. उस तरह से लकड़ी के खिलौनों का क्रेज कभी कम नहीं हो सकता. देश कीमोदी सरकार ने देश में खिलौनों के निर्माण को ‘आत्मनिर्भर भारत’ और ‘वोकल फॉर लोकल’ का आह्वान किया था. उसमें खिलौनों के चलन को बढ़ावा देने के लिए भी युद्धस्तर पर कवायद जारी है. वहीं, कानपुर के एक आर्टिस्ट के लकड़ी के खिलौनों को पूरे विश्व में सराहा जा रहा है.
नेशनल टॉय फेयर में पीएम ने की प्रशंसाःपूरी मेहनत, लगन और शिद्दत से लकड़ी के खिलौनों को तैयार करने वाले कानपुर के नवाबगंज निवासी गोपाल खन्ना का यह शौक अनूठा है. उन्होंने लकड़ी के इतने खिलौने तैयार कर रखे हैं कि उनका घर भर चुका है. सरकार ने वर्चुअल इंडिया टॉय फेयर-2021 पहली बार गोवा में कराया था. इस कार्यक्रम में आर्टिस्ट गोपाल खन्ना के इस शौक को पीएम मोदी ने भी जमकर सराहा और उन्हें देश-विदेशों तक ख्याति मिली. गोपाल ने पूरे जोश और दंभ के साथ बताया कि बैंक की नौकरी से सेवानिवृत्त होने के बाद उनका अधिकतर समय इन खिलौनों को तैयार करने में ही बीत जाता है.