कानपुरः आज के दौर में हर क्षेत्र में महिलाएं भी पुरुषों के साथ कदमताल कर रही हैं. चाहे वह सेना हो चाहे कोई भी क्षेत्र हो, महिलाएं हर क्षेत्र में आगे आ रही हैं. वहीं अब एक और क्षेत्र में महिलाएं कदम रखने जा रही हैं. उत्तर प्रदेश के कानपुर में पहली बार महिलाओं को बस चलाने के लिए ट्रेन किया जा रहा है. ऐसा पहली बार है कि महिलाएं रोडवेज बसों की कमान संभालेगी. इसके लिए कौशल विकास योजना के अंतर्गत उनको ट्रेनिंग दी जा रही है. महिला सशक्तिकरण का यह एक जीता जागता उदाहरण है कि अब तक 20 महिला इस प्रशिक्षण केंद्र में आ चुकी हैं और वह सब इससे बहुत खुश हैं. उनका कहना है कि वह मन लगाकर प्रशिक्षण लेंगी और भविष्य में 2 साल बाद बसों की कमान संभालेगी.
कौशल विकास योजना के तहत हुई शुरुआत
आपको बता दें कि कौशल विकास योजना के तहत लोगों को रोजगार देने के लिए सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है. इसके तहत उन्हें किसी एक क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी के अंतर्गत पहली बार कौशल विकास योजना में एक साथ दो प्रशिक्षण को जोड़कर महिलाओं के लिए कोर्स तैयार किया जा रहा है. इसमें हल्के वाहन चलाने के लिए प्रशिक्षण और भारी वाहन चलाने का प्रशिक्षण मिलाकर महिलाओं के लिए यह स्पेशल कोर्स तैयार किया गया है. इसने उन्हें कमर्शियल गाड़ियां चलाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है. ताकि वह भी पुरुषों की तरीके बसों की कमान संभाल सकें.
6 महीने कहां है रेजिडेंशियल प्रोग्राम