कानपुर : उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में महिला उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए जो नई एमएसएमई नीति तैयार की गई, उसमें कई सौगातें दी गई हैं. महिला उद्यमियों को अब स्टांप ड्यूटी पर किसी तरह का शुल्क नहीं देना होगा. यानि, उनके निवेश पर 100 फीसद स्टांप ड्यूटी फ्री होगी. इसी तरह उनके लिए निवेश प्रोत्साहन योजना के तहत 20 के स्थान पर 22 फीसद तक की राशि मदद के तौर पर उद्योग विभाग (industry department) की ओर से अदा की जाएगी. यही नहीं, किसी महिला उद्यमी ने अगर लोन लेकर उद्यम स्थापित किया है तो उसके लोन पर आगामी पांच साल तक 50 फीसद ब्याज की राशि भी सरकार देगी.
नई एमएसएमई नीति (New MSME Policy) को लेकर महिला उद्यमियों में खासा उत्साह (Enthusiasm among women entrepreneurs) है. लेदर कारोबारी प्रेरणा वर्मा (leather trader Prerna Verma) ने कहा कि निश्चित तौर पर सरकार की यह नीति महिला उद्यमियों (women entrepreneurs) के लिए कारगर सिद्ध होगी. बशर्ते, इसकी जानकारी हर महिला उद्यमी को मिल जाए.