कानपुर में निर्णायक भूमिका में रहेगी आधी आबादी, 10 में से 7 विधानसभाओं में बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या
अबकी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगी. यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या करीब 16 लाख के आसपास है. इस बार बढ़े मतदाताओं की संख्या में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.
बढ़ी महिला वोटर्स की संख्या
By
Published : Jan 10, 2022, 9:02 AM IST
लखनऊ: सूबे में विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) की घोषणा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. पिछले पांच सालों में एक लाख 32 हजार 894 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, इस बार बनाई गई मतदाता सूची से 53 हजार 989 मतदाताओं का नाम हटाया गया. साथ ही अबकी कानपुर की 10 विधानसभा सीटों पर महिला मतदाता निर्णायक की भूमिका में होंगी. यहां महिला मतदाताओं की कुल संख्या करीब 16 लाख के आसपास है. इस बार बढ़े मतदाताओं की संख्या में पुरुषों की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक है.
जानकारी के मुताबिक अबकी इन विधानसभा क्षेत्रों में 64 हजार पुरुष मतदाता बढ़े हैं तो नई महिला मतदाताओं की संख्या 68 हजार से अधिक बताई जा रही है. गोविंदनगर, कल्याणपुर और महाराजपुर विधानसभा सीटों को छोड़कर अन्य सभी विधानसभा क्षेत्रों के नए मतदाताओं में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है.
इन विधानसभा क्षेत्रों में बढ़ी महिला मतदाताओं की संख्या
सूबे में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी प्रक्रिया तेज हो गई है. पिछले पांच सालों में एक लाख 32 हजार 894 मतदाताओं की संख्या में इजाफा हुआ है. वहीं, अबकी बनाई गई मतदाता सूची से 53 हजार 989 मतदाताओं का नाम हटाया गया. जिनके नाम काटे गए हैं, उनमें से कुछ मतदाता कहीं और शिफ्ट हो गए हैं तो कुछ का निधन हो गया है. बता दें कि इन सभी विधानसभा क्षेत्रों में सबसे अधिक मतदाताओं वाला विधानसभा महाराजपुर (Maharajpur Assembly) है तो वहीं, दूसरे स्थान पर बिल्हौर, तीसरे पर बिठूर का नंबर आता है.