कानपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में एक ज्वेलरी शॉप में 5 लाख 50 हजार रुपये के कंगन चुराने वाली महिलाएं जिले के बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली में पकड़ी गईं. रायपुर पुलिस ने बर्रा के जरौली फेस वन में छापामार कर श्यामा यादव और पुष्पा देवी उर्फ शशि के साथ-साथ उसकी पड़ोसन प्राची तिवारी को मौके से गिरफ्तार कर लिया है. जबकि श्यामा की बेटी पूनम मौके से भाग गई.
बता दें कि 22 फरवरी को रायपुर के सदर बाजार में महावीर अशोक ज्वेलर्स में तीन महिलाएं पहुंची. उन्होंने मैनेजर धीरज झा को सोने के कंगन दिखाने के लिए कहा. कंगन दिखाने के दौरान एक महिला ने 106 ग्राम वजन के 2 जोड़ी सोने के कंगन अपने पर्स में रख लिए और बाहर निकल गईं.