उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्याएं - राज्य महिला आयोग

यूपी के कानपुर में राज्य महिला आयोग की सदस्य की अध्यक्षता में जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिलाओं की समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के संबंध में भी निर्देशित किया. इस दौरान उन्होंने जिला जेल और राजकीय संवासिनी ग्रह का निरीक्षण भी किया.

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्याएं
राज्य महिला आयोग की सदस्य ने सुनी महिलाओं की समस्याएं

By

Published : Feb 3, 2021, 10:27 PM IST

कानपुर:जिले केसर्किट हाउस सभागार में बुधवार को महिला जन सुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर की अध्यक्षता में जन सुनवाई हुई. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से महिलाओं से जुड़े उत्पीड़न, घरेलू हिंसा और अन्य मामलों को लेकर महिलाओं ने अपनी समस्याएं रखी. जिसके निस्तारण के लिए महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने संबंधित अधिकारियों को मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए.

महिलाओं से जुड़े 18 मामले आए सामने
महिला जन सुनवाई कार्यक्रम में महिलाओं से जुड़े कुल 18 मामले सामने आए. जिसमें से दो में तुरंत मेडिएशन कराकर समझौता करा दिया गया. वहीं बाकी बचे मामलों में आलाधिकारियों को जल्द से जल्द निस्तारण के लिए कहा गया है.

जिला जेल और राजकीय संवासिनी ग्रह का किया निरीक्षण
महिला जन सुनवाई के बाद महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने जिला जेल और राजकीय संवासिनी ग्रह का निरीक्षण किया. जिला जेल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला कैदियों से उनके केस और जेल प्रशासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. जेल में महिला कैदियों की संख्या अधिक होने पर उनको शिफ्ट किए जाने हेतु कार्रवाई का निर्देश भी दिया. इसके बाद वह राजकीय संवासिनी ग्रह का निरीक्षण करने पहुंची. निरीक्षण में उन्होंने राजकीय संवासिनी ग्रह में साफ-सफाई की व्यवस्था को और बेहतर किए जाने के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details