उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर में शराब ठेका बंद करने को लेकर सड़कों पर उतरी महिलाएं - women protested in kanpur

उत्तर प्रदेश के कानपुर में महिलाओं ने शराब ठेका खोलने पर आपत्ति जताते हुए विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं ने केरोसिन का तेल छिड़क कर आत्मदाह की धमकी दी. बहरहाल अबकारी विभाग के इंस्पेक्टर ने 7 दिन में ठेका हटाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया है.

kanpur news
महिलाओं को विरोध-प्रदर्शन.

By

Published : Aug 4, 2020, 4:42 AM IST

कानपुर: जिले में बर्रा थाना क्षेत्र के जरौली फेस-1 बिहारी पुरवा इलाके में शराब ठेका खुलने के विरोध में महिलाएं लामबंद होकर धरने पर बैठ गईं. आरोप है कि देशी ठेका खुलने से नशेबाज आए दिन महिलाओं और छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं. हालांकि महिलाओं ने कई बार इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. लिहाजा बीते सोमवार को नाराज महिलाएं और स्थानीय लोग विरोध जताते हुए सड़क पर उतर आए. आक्रोशित महिलाओं ने पुलिस प्रशासन और ठेका संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर ठेका हटाने की मांग को लेकर बीच सड़क पर धरना दिया.

ठेका बंद करने की मांग को लेकर महिलाओं का विरोध-प्रदर्शन.

ठेका संचालक के खिलाफ धरना प्रदर्शन

घंटों चले हंगामे के बाद मामले की जानकारी पुलिस को हुई. मौके पर बर्रा पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस और महिलाओं की काफी देर तक कहासुनी होती रही. इसके बाद पुलिस बैकफुट पर आ गई. वहीं महिलाएं मौके पर आला अधिकारियों को बुलाने पर अड़ी रहीं. बात नहीं बनी तो आक्रोशित महिलाओं ने ठेके के अंदर घुसकर ठेका संचालक को दौड़ा लिया. महिलाएं ठेके के बाहर हंगामा करने लगीं.

तकरीबन 6 घंटे बीत जाने के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो महिलाओं ने कोरोसिन का तेल अपने ऊपर डालकर आत्महत्या करने की धमकी दी. आनन-फानन में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने महिलाओं को रोकने की कोशिश की. घंटों चले हंगामें के बीच अबकारी विभाग के इस्पेक्टर ने पहुंचकर 7 दिन में ठेका हटाने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. वहीं पीड़ित महिलाओं ने आश्वासन पूरा न होने की स्थिति में बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details