कानपुर: देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवें दिन काफी महिलाएं राशन की मांग को लेकर यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार के कार्यालय पहुंचीं. कार्यालय में ताला लटका देख वह बाहर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.
कल्याणपुर के आवास विकास-3 नंबर के कुछ परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. लॉकडाउन के चलते मजदूरी मिलनी बंद हो गई. इसके चलते राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. राशन की मांग को लेकर काफी महिलाएं रविवार सुबह यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और कल्याणपुर से बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचीं.