उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: राशन की मांग को लेकर राज्यमंत्री के कार्यालय पहुंचीं महिलाएं, ताला लटका देख धरने पर बैठीं - राशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में राशन की मांग को लेकर महिलाओं ने प्रदर्शन किया. दरअसल, कई महिलाएं राशन की मांग को लेकर कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचीं थीं. उनके कार्यालय पर ताला लटका देख महिलाएं भड़क उठीं और उनसे मिलने की मांग करते हुए धरने पर बैठ गईं.

राशन के लिए धरना.
राशन के लिए धरना.

By

Published : Mar 29, 2020, 2:42 PM IST

कानपुर: देशव्यापी लॉकडाउन के पांचवें दिन काफी महिलाएं राशन की मांग को लेकर यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और कल्याणपुर की विधायक नीलिमा कटियार के कार्यालय पहुंचीं. कार्यालय में ताला लटका देख वह बाहर धरने पर बैठ गईं. इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा. कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची.

कल्याणपुर के आवास विकास-3 नंबर के कुछ परिवार दिहाड़ी मजदूरी कर जीवन यापन करते हैं. लॉकडाउन के चलते मजदूरी मिलनी बंद हो गई. इसके चलते राशन नहीं उपलब्ध हो पा रहा है. राशन की मांग को लेकर काफी महिलाएं रविवार सुबह यूपी सरकार की उच्च शिक्षा राज्यमंत्री और कल्याणपुर से बीजेपी विधायक नीलिमा कटियार से मिलने उनके कार्यालय पहुंचीं.

नीलिमा कटियार के कार्यालय पर ताला लटका हुआ था. इसे देख महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. इसके बाद सभी महिलाएं धरने पर बैठ गईं. वहीं कंट्रोल रूम की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सभी महिलाओं को खाने के पैकेट्स वितरित किए. इसके बावजूद महिलाएं नीलिमा कटियार से मिलने की मांग पर अड़ी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें-यूपी में 11 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज आए सामने, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61

ABOUT THE AUTHOR

...view details