कानपुर: जनपद के गोविंद नगर में लॉकडाउन के दौरान शराब के ठेके खोले जाने के विरोध में गुरुवार को महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. महिलाओं ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ठेके के सामने बैठकर विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया. वहीं थाने के दारोगा ने उन्हें झड़प लगाकर भगा दिया.
कानपुर: शराब की दुकानें खुलने से महिलाएं परेशान, ठेके के सामने किया विरोध प्रदर्शन - शराब ठेकों के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन
कानपुर जनपद में लॉकडाउन के दौरान ठेका खुलने से नाराज महिलाओं ने गोविंद नगर में प्रदर्शन किया. महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन के दौरान सरकार को ठेके नहीं खोलना चाहिए था. इस दौरान पाई पाई को परेशान हैं और पति सारा पैसा दारू में खर्च कर दे रहे.
ठेके के बाहर महिलाओं का विरोध प्रदर्शन
दरअसल लॉकडाउन के दौरान शराब की दुकानें खोल देने से सरकार को तो फायदा हो रहा है, लेकिन इसका खामियाजा घर में रह रही महिलाओं को भुगतना पड़ रहा है. महिलाओं का कहना है कि लॉकडाउन से वैसे ही हम लोग पाई पाई को परेशान हैं. ऊपर से शराब के ठेके खोले जाने से घर के आदमी बचे खुचे पैसे चुराकर दारु पी रहे हैं, मारपीट कर रहे हैं. महिलाओं का कहना है कि कम से कम लॉकडाउन के दौरान ठेके नहीं खोलने चाहिए थे.