कानपुर:जिले का चमनगंज अब दूसरा शाहीन बाग बनने जा रहा है. दरअसल मोहम्मदी पार्क में हुई पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चमनगंज को दूसरा शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है. इसके चलते यहां काफी संख्या में महिलाओं ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.
प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार मोहम्मदी पार्क पर धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने जबरन बाहर निकाल दिया था. इस बात से नाराज महिलाओं ने चमनगंज को शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है.
महिलाओं का कहना है कि मोहम्मदी पार्क में हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन वहां से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद अब हमने चमनगंज को दूसरा शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है.