उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस की कार्रवाई से प्रदर्शनकारी महिलाएं नाराज, कानपुर में शाहीन बाग बनाने का लिया फैसला - कानपुर में सीएए के खिलाफ महिलाओं का प्रदर्शन

यूपी के कानपुर में मोहम्मदी पार्क में हुई पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चमनगंज को दूसरा शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है. इसके चलते यहां महिलाओं ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

etv bharat
सीएए का विरोध करती महिलाएं.

By

Published : Feb 11, 2020, 11:44 PM IST

कानपुर:जिले का चमनगंज अब दूसरा शाहीन बाग बनने जा रहा है. दरअसल मोहम्मदी पार्क में हुई पुलिस की कार्रवाई से नाराज प्रदर्शनकारी महिलाओं ने चमनगंज को दूसरा शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है. इसके चलते यहां काफी संख्या में महिलाओं ने सीएए के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है.

सीएए का विरोध करतीं महिलाएं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं के अनुसार मोहम्मदी पार्क पर धरने पर बैठी महिलाओं को पुलिस ने जबरन बाहर निकाल दिया था. इस बात से नाराज महिलाओं ने चमनगंज को शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है.

महिलाओं का कहना है कि मोहम्मदी पार्क में हम शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने जबरन वहां से बाहर निकाल दिया. जिसके बाद अब हमने चमनगंज को दूसरा शाहीन बाग बनाने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें: ध्यान दीजिए सरकार...शौचालय में रह रहा परिवार

महिलाओं का कहना है कि भाजपा सरकार दिल्ली में तो हार गई है. अगर हम लोगों की बात नहीं सुनेंगे तो ऐसे ही हारते रहेंगे. जब तक सीएए पर फैसला वापस नहीं होगा, तब तक हम ऐसे ही सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन करते रहेंगे.

मोहम्मदी पार्क में बैठी महिलाओं ने प्रदर्शन खत्म करने का ज्ञापन दिया था, लेकिन कुछ महिलाओं को भड़का दिया गया. जिसके बाद वह आंदोलन को बड़ा करने के लिए सड़कों पर बैठ गईं. महिलाओं को भड़काने के वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-राजुकमार अग्रवाल, एसपी पूर्वी

ABOUT THE AUTHOR

...view details