उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: CAA-NPR के खिलाफ महिलाओं ने किया प्रदर्शन, मुकदमे वापस लेने की मांग की

यूपी के कानपुर जिले में महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं ने सीएए और एनपीआर के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस मौके पर महिलाओं ने महिला दिवस भी मनाया.

etv bharat
caa और npr के खिलाफ धरना प्रदर्शन

By

Published : Mar 8, 2020, 5:20 PM IST

कानपुर: जनपद में सीएए और एनपीआर के विरोध में महिलाओं ने महिला दिवस के अवसर पर धरना प्रदर्शन किया. इस बीच धरने का समर्थन करते हुए अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति की अध्यक्ष नीलम तिवारी ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपने की बात कही.

caa और npr के खिलाफ धरना प्रदर्शन.

दरअसल, दो दिन पहले पुलिस ने फरवरी महीने में किए गए प्रदर्शन के मामले में 35 नामजद और 400 अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज किया था. इसके बाद से महिलाओं ने आक्रोश में आकर फिर से सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन और नारेबाजी शुरू कर दी है. रविवार को अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति (AIDWA) की अध्यक्ष नीलम तिवारी संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ प्रदर्शन स्थल पर पहुचीं. उन्होंने धरने पर बैठी महिलाओं की मांग का समर्थन करते हुए कहा कि जिन भी महिलाओं और पुरुषों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं, वो वापस लिए जाएं. उन्होंने ये भी बताया कि जल्दी ही जिलाधिकारी को इस संदर्भ में ज्ञापन भी दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:यूपी पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी, दो एनकाउंटर में दो बदमाश गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details