उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: घर में अकेली महिला की धारदार हथियार से हत्या, जांच में जुटी पुलिस - woman murdered inside the house

उत्तर प्रदेश के कानपुर महानगर में एक महिला की दिनदहाड़े घर के अंदर ही हत्या कर दी गई. हत्या किन कारणों से की गई है, पुलिस इसकी जांच कर रही है.

ETV BHARAT
घर के अंदर की गई महिला की हत्या.

By

Published : Dec 7, 2019, 7:15 AM IST

कानपुर: यूपी में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. खासकर हत्याओं के मामले में आए-दिन खबरें सामने आ रही हैं, जिनमें महिलाओं को ज्यादातर निशाना बनाया जा रहा है. ऐसा ही कुछ कानपुर महानगर के कल्यानपुर थाना क्षेत्र में हुआ है, जहां एक महिला अपने घर में अकेली थी, जिसकी हत्या कर दी गई. हालांकिहत्या किन कारणों से की गई है, उसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है.

घर के अंदर की गई महिला की हत्या.

घर के अंदर महिला की हत्या
कल्याणपुर के ब्रह्मदेव चौराहे के पास स्थित एक घर में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. मृतका के भाई का कहना है कि उसे चोट लगने की खबर मिली थी, जिस पर वह बहन के घर आया था. जैसे ही उसने घर का दरवाजा खोला तो उसकी बहन का शव खून से लथपथहालत में पड़ा था.

धारदार हथियार से की गई हत्या-पुलिस
पुलिस का अंदेशा है कि महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या की गई है. आखिर हत्या किसने और क्यों की है, इसकी पुलिस जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें- कानपुर: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में आयुष खेमका हुआ गिरफ्तार






ABOUT THE AUTHOR

...view details