उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: दुकान में सामान खरीदने गई महिला के साथ दुष्कर्म, शिकायत करने के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई - कानपुर ताजा समाचार

यूपी के कानपुर में दुकान में सामान खरीदने गई एक महिला के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. पीड़िता का आरोप है पुलिस से शिकायत करने बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई.

कान्सेप्ट इमेज.

By

Published : Nov 14, 2019, 12:55 AM IST

कानपुर: सूबे की सरकार के महिला सम्बंधी अपराधों के प्रति गम्भीर रुख अपनाने का आदेश कानपुर पुलिस के ठेंगे पर है, जहां दुष्कर्म पीड़िता की शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके चलते आरोपी महिला को शिकायत वापस लेने के लिए धमकाया जा रहा है. पीड़िता अपने साथ हुई घटना की दास्तान सुनाने के लिए एसएसपी कार्यालय पहुंची.

महिला के साथ दुष्कर्म.

पीड़िता का आरोप
एसपी ग्रामीण ने मामले की जांच करवाकर कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया. पीड़िता का आरोप है कि वह गांव की एक दुकान में सामान खरीदने गई थी, जहां गांव के ही दबंग ने उसे दुकान के भीतर कमरे में खींच लिया, जिसके बाद उसने दरवाजा बंद करके उसके साथ दुष्कर्म किया.

पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई
पीड़िता के चिल्लाने पर बाहर किसी ने पति को सूचना दी तो वह दरवाजा खोल अंदर दाखिल हुआ, जिसके बाद आरोपी पीड़िता के पति को पीट कर भाग निकला. पीड़िता कहना है कि उसने तुरन्त ही मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं मामले में एसपी ग्रामीण प्रद्युमन सिंह का कहना है कि जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी. थाना इन्चार्ज की लापरवाही सामने आई तो उस पर भी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details