उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: लघु फिल्म के माध्यम से बताई महिला सशक्तिकरण की यात्रा

कानपुर जिले के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन सभागार में सोमवार को महिला सशक्तिकरण के छठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सेमिनार का मुख्य विषय सशक्त महिला से महिला सशक्तीकरण की यात्रा रहा.

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम
महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम

By

Published : Nov 10, 2020, 7:01 AM IST

कानपुर: जिले के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के मेडिसिन सभागार में सोमवार को महिला सशक्तिकरण के छठे कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित सेमिनार का मुख्य विषय 'सशक्त महिला से महिला सशक्तीकरण की यात्रा' रहा. इस सेमिनार की मुख्य वक्ता नर्सिंग कॉलेज जीएसवीएम में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर फरहा आजमी रहीं. वहीं कार्यक्रम का आयोजन वुमन एंपावरमेंट विंग जीएसवीएम ने किया. इसका संचालन डॉक्टर दिव्या द्विवेदी ने किया. इस मौके पर जीएसवीएम के प्राचार्य, सकाय सदस्यों स्टाफ नर्स और जीएसवीएम के नर्सिंग छात्राओं एवं मेडिकल छात्राओं द्वारा भारी संख्या में प्रतिभाग किया गया.

महिला सशक्तीकरण के लिए किया जागरूक
नोडल ऑफिसर महिला सशक्तिकरण समिति डॉ. नीना गुप्ता द्वारा अब तक हुए कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गई और आगे कौन से कार्यक्रम किए जाएंगे इसकी रूपरेखा बताई गई. उन्होंने बताया कि किस तरह पांच कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को महिला सशक्तिकरण के लिए जागरूक किया गया.

फिल्म के माध्यम से किया जा रहा जागरूक
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉक्टर आरबी कमल, उप प्रधानाचार्य प्रोफेसर डॉ. ऋचा गिरी और मुख्य वक्ता डॉक्टर फराह आजमी को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया. साथ ही एक अत्यंत रोचक लघु फिल्म सशक्त महिला से महिला सशक्तिकरण तक दिखाई गई जिसे सभी दर्शकों द्वारा बहुत सराहा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details