कानपुर:कोरोना की महामारी में बहुत से श्रमिकों का काम छिन गया. कानपुर शहर के इर्द-गिर्द के गांव से हजारों आदमी जो हर रोज शहर आकर काम करते थे. बहुत से प्रवासी श्रमिक दूरदराज के शहरों से भी लौट रहे हैं. पता नहीं कब कारखाने फिर चलेंगे और बाजार रफ्तार पकड़ेगी. यह चिंता उनके चेहरों पर साफ नजर आती है.
इसी बेबसी के माहौल में आईआईटीयंस की एक टीम ने बिठूर के उन गावों का भ्रमण किया, जिन्हें उन्नत भारत अभियान के तहत आईआईटी कानपुर ने गोद ले रखा है. सिलाई करने वाली महिलाओं को मास्क बनाने का ऑफर दिया गया. आईआईटी के मास्क विशेष फिल्टर युक्त थे और डिजाइन ऐसी थी कि नाक और मुंह को N-95 मास्क की तरह ढकती थी.
इस मास्क को तैयार करने के लिए सिलाई में दक्ष महिलाओं की जरूरत थी. पांच गांवों में अलग-अलग जगह सैंपल बनाने को दिये गए. अंत में इस काम के लिए प्रिया को चुना गया, जो ईश्वरीगंज गांव में सिलाई केंद्र भी चलाती हैं. उससे तरह-तरह के सैंपल तैयार कराए गए.