कानपुर:जिले में शुक्रवार कोकब्जा खाली कराने गई कानपुर प्राधिकरण की टीम से मकान में रह रही महिलाएं भिड़ गईं. महिलाओं ने मकान खाली कराने के विरोध में जेसीबी के आगे लेटकर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. केडीए ने जिला प्रशासन और पुलिस टीम के साथ मिलकर जमीनों को कब्जा मुक्त कराया. वर्षों से लोगों ने इस जमीन पर कब्जा कर रखा था. केडीए ने बर्रा पुलिस की सहायता से जमीन को कब्जा मुक्त कराया.
जानें पूरा मामला
लखनऊ निवासी राम औतार शर्मा का विश्वबैक ई ब्लाक में प्लाट है, जिसमें करीब 20 साल से देव शर्मा का परिवार रह रहा था. कुछ समय पहले मकान बर्रा निवासी विभा सचान ने खरीद लिया था. काफी समय से विभा मकान पर कब्जा लेना चाहती थीं, लेकिन किराएदार मकान को खाली नहीं कर रहे थे. इस पर उन्होंने ने केडीए से मकान पर कब्जा दिलाने की मांग की थी.
जेसीबी के आगे लेटी महिलाएं
शुक्रवार को केडीए जोन तीन की टीम और सम्बंधित मजिस्ट्रेट बर्रा थाने पहुंचे, जहां बर्रा पुलिस बल के साथ टीम बर्रा थाने के सामने का मकान खाली कराने पहुंची. इस दौरान टीम को किराएदार महिलाओं के विरोध का सामना करना पड़ा. वहीं महिलाएं जेसीबी के आगे लेट गई, जिस पर अन्य स्वजन हंगामा करने लगे. पुलिस ने महिला कांस्टेबलों की मदद से जेसीबी के आगे लेटी महिलाओं को हटवाया, जिसके बाद जेसीबी से केडीए की टीम ने दीवार गिरवाई गई.