कानपुर: मुंबई में काम करने वाली कल्याणपुर निवासी महिला 15 मई को पांच अन्य लोगों के साथ कल्याणपुर लौटी थी. महिला के लौटने पर स्थानीय लोगों ने स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी. 22 मई को पहुंची मेडिकल टीम ने महिला का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा था.
कानपुर: मुंबई से लौटी कल्याणपुर की महिला में कोरोना की पुष्टि, इलाके में मचा हड़कंप - कानपुर में हॉटस्पॉट एरिया सील
मुंबई से कानपुर लौटी महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. सोमवार को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम नें महिला के घर के आसपास के लोगों को क्वारेंटाइन कर दिया है.
कोरोना संक्रमित महिला 15 मई को कल्याणपुर लौटी थी
सोमवार को आयी रिपोर्ट में महिला कोरोना पॉजिटिव निकली, जिसके बाद पुलिस ने महिला के घर के 500 मीटर के आसपास के इलाके को पूरी तरह सील कर दिया है. वहीं महिला के परिवार वालों को होम क्वारेंटाइन किया गया है. महिला के संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार की जा रही है.