कानपुर: जिले में एक युवती की गोली मारकर हत्या कर दी गई. अभी तक मृतका की शिनाख्त नहीं हो पाई है. पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के लिए भेज दिया है और जांच में जुटी हुई है.
कानपुर में गोली मारकर युवती की हत्या, जांच शुरु
यूपी के कानपुर में एक शख्स ने युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच कर रही है.
जानें पूरा मामला
बता दें कि मामला कानपुर महानगर के बिधनू थाना क्षेत्र के किसान नगर मार्ग का है. यहां मंगलवार को एक युवती की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि युवती स्कूटी से थी और एक युवक अपनी बाइक से था. दोनों पुल के पास खड़े होकर बात कर रहे थे. दोनों काफी देर तक बात करते रहे, अचानक गोली चलने की आवाज आई तो देखा कि युवती जमीन पर पड़ी हुई थी. उसकी पीठ पर गोली मारी गई थी. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
पुलिस के अधिकारियों का कहना है अभी तक युवती की शिनाख्त नहीं हो पाई है. प्रेम प्रसंग के चलते हत्या की आशंका है, पुलिस जांच में जुटी हुई है.