कानपुर: नौबस्ता थाना क्षेत्र के अर्रा में महिला की हत्या हो गई. उसका शव घर में मिला. हाथ-पैरे बंधे हुए थे. मृतका के भाई के अनुसार वारदात के वक्त वह घर में अकेली थी. उस दौरान ही घर में कोई आया होगा. उधर, सूचना पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.
भाई रामशंकर के मुताबिक उनकी बहन का नाम लक्ष्मी देवी था. वह बीते पांच वर्षों से नौबस्ता में रह रही थीं. जिस वक्त घटना हुई उस वक्त वह घर में अकेली थीं.
उसने बताया कि बहन को बार-बार फोन कर रहा था लेकिन फोन रिसीव नहीं हो रहा था. जब घर जाकर देखा तो घर में बहन का शव मिला, हाथ-पैर बंधे थे. घर से धुआं भी निकल रहा था. घर में आग लगी हुई थी.