कानपुर: जिले में सरेराह चौराहे पर महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े सबसे व्यस्ततम चौराहे पर महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने अपहरण कर लिया. इस दुस्साहसिक घटना की तस्वीरें पास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना काकादेव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां 15 सितम्बर को रेव मोती के पास कुछ महिला और पुरुषों ने जबरन महिला को धक्का देते हुए कार में डाल कर अपहरण कर लिया.
बताया जा रहा है कि काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में कोर्ट में पति से महिला का तलाक को लेकर मुकदमा चल रहा है. इसी मामले में महिला से बदला लेने के लिए पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का अपहरण कर डाला.