उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: महिला का दिनदहाड़े बीच सड़क से अपहरण, घटना सीसीटीवी में कैद - काकादेव थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक महिला का दिनदहाड़े अपहरण करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. महिला का अपहरण उसके ससुरालीजनों ने ही किया था. हालांकि बाद में वे उसे छोड़कर चले गए.

woman is kidnapped by road in kanpur
कानपुर में महिला का दिनदहाड़े अपहरण.

By

Published : Sep 19, 2020, 5:17 PM IST

Updated : Sep 19, 2020, 7:20 PM IST

कानपुर: जिले में सरेराह चौराहे पर महिला के अपहरण का मामला सामने आया है. दिनदहाड़े सबसे व्यस्ततम चौराहे पर महिला को उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने अपहरण कर लिया. इस दुस्साहसिक घटना की तस्वीरें पास की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. अब घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. घटना काकादेव थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां 15 सितम्बर को रेव मोती के पास कुछ महिला और पुरुषों ने जबरन महिला को धक्का देते हुए कार में डाल कर अपहरण कर लिया.

सीसीटीवी में कैद हुई अपहरण की घटना.

बताया जा रहा है कि काकादेव थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का पति और ससुराल वालों से विवाद चल रहा है, जिसके सम्बन्ध में कोर्ट में पति से महिला का तलाक को लेकर मुकदमा चल रहा है. इसी मामले में महिला से बदला लेने के लिए पति ने अपने परिजनों के साथ मिलकर अपनी ही पत्नी का अपहरण कर डाला.

ये भी पढ़ें:कानपुर: सोशल मीडिया पर विशेष समुदाय को लेकर टिप्पणी पर हंगामा, युवक के घर पर हुआ पथराव

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला चौराहे पर खड़ी है. तभी एक महिला उसका हाथ पकड़ कर घसीटती है, जिसका महिला विरोध करती है. उसी समय कार सवार युवक उसको पीटते हुए जबरन गाड़ी में डाल लेता है. यह तो गनीमत रही कि अपहरण के कुछ घंटों के बाद ससुराल वाले महिला को रास्ते मे छोड़ कर चले गए. बहरहाल पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Sep 19, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details