कानपुर/लखनऊःशहर में जीका वायरस (zika virus) का कहर जारी है. गुरुवार को यहां तीन नए केस दर्ज किए गए. शहर में संक्रमित गर्भवती महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया. इनमें एक बच्चा अस्वस्थ है. डॉक्टर उसकी निगरानी कर रहे हैं. इस तरह शहर में कुल केस 136 हो गए हैं. वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या 102 हो गई है. एक्टिव केस 34 बचे हैं.
वहीं, लखनऊ में भी यह बीमारी अब पैर पसार रही है. प्रदेश में कुल केस 142 हो गए हैं. संचारी रोग निदेशक डॉ जीएस बाजपेयी के मुताबिक यूपी में अब कुल 142 मरीज जीका वायरस से संक्रमित हो गए हैं. इसमें लखनऊ के छह मरीज और कन्नौज के दो मरीज शामिल हैं. शेष मरीज कानपुर के हैं.
उधर, कानपुर में अब तक 9 गर्भवती महिलाएं भी इस वायरस की चपेट में आ चुकी हैं. उनकी निगरानी की जा रही है. वहीं, एक गर्भवती महिला ने दो बच्चों को जन्म दिया है. आपरेशन से उसने दो बच्चों को जन्म दिया. एक बच्चा अस्वस्थ बताया जा रहा है.