उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर: सामान से लदा ई-रिक्शा महिला पर पलटा, मौत - कैंट थाना क्षेत्र

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ई-रिक्शा पलट गया, जिसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. वहीं इससे गुस्साए लोगों ने रिक्शा चालक की जमकर धुनाई की.

etv bharat
कानपुर में सड़क हादसे में महिला की मौत.

By

Published : Dec 8, 2019, 9:39 PM IST

कानपुर: कैंट थाना क्षेत्र स्थित गंगा घाट चौकी के पास एक ई-रिक्शा अचानक गड्ढे में गिरते ही पलट गया, जिससे सड़क पार कर रही एक महिला की चपेट में आने से मौत हो गई. इस दौरान जुटी भीड़ और मृतका के परिजनों ने रिक्शा चालक को पकड़कर उसकी धुनाई कर डाली .

भीड़ ने ई-रिक्शा चालक को जमकर पीटा.

दरअसल, प्रदेश में जब भाजपा की सरकार आई थी, तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने एलान किया था कि प्रदेश को गड्ढामुक्त बनाएंगे. प्रदेश के समस्त जिलों के अधिकारियों को तीन माह में समस्त गड्ढों को भरने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन उनके आदेशों का अभी तक कोई पालन नहीं हुआ.

अभी कुछ दिन पहले ही गड्ढे में गिरने से एक सिपाही की मौत हो गई थी. उसके बाद भी प्रशासन अपनी आंखें बंद किए हुए बैठा है, जिसके चलते रविवार को शहर के गड्ढों ने एक महिला को भी मौत की नींद सुला दिया. महिला की मौत के बाद उसके घर पर मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें:कानपुर: फिंगरप्रिंट क्लोन के साथ पकड़ा गया युवक, पुलिस भर्ती में हुआ था शामिल

स्थानीयों से मिली जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details